प्रयागराज: एक ही कमरे में मिला महिला व पुरुष सिपाही का शव, मचा हड़कम्प

पुलिस ने दोनों सिपाहियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शाहगंज थाना क्षेत्र के मिन्हाजपुर मुहल्ला में लाज के एक कमरे में महिला पुरुष दो सिपाहियों का शव मिला है। थाना पुलिस का कहना है कि दोनों सिपाहियों ने आत्महत्या कर लिया है लेकिन क्यों किया आत्महत्या इसका जवाब नहीं है सिपाहियों की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगो का मजमा लग गया। सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने दोनों सिपाहियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलने के बाद दोनों सिपाहियों के परिवार के लोग भी देर रात में पहुँच गए है।

जानकारी के मुताबिक, सीओ पेशी कार्यालय में तैनात सिपाही राजेश वा संगम क्षेत्र के पर्यटन थाना में तैनात सिपाही प्रिया शाहा लम्बे समय से लाज के एक कमरे में साथ रहते थे। आसपास के लोग इन्हें पति पत्नी समझते थे। लॉन्ज में दोनों सिपाहियों का कमरा एक था। लॉन्ज कर्मचारियों का कहना है कि मंगलवार की देर शाम दोनों के शव फंदे से लटके मिले हैं। कर्मचारियों के इस बात की सूक्ष्म जांच किए जाने की जरूरत है कहीं किसी के दबाव में कर्मचारी झूठ तो नहीं बोल रहे हैं बिना पोस्टमार्टम कराए बिना किसी ठोस आधार के थाना पुलिस का कहना है कि दोनों सिपाहियों ने आत्महत्या कर लिया है

दोनों सिपाहियों के बीच किसी प्रकार के विवाद की बात भी सामने नहीं आई है तो फिर एक साथ एक कमरे में रहने वाले दोनों सिपाहियों ने अचानक एक साथ आत्महत्या करने का गंभीर फैसला क्यों लिया उसके पीछे कुछ कारण तो रहा होगा इस अनसुलझी कहानी का उत्तर देने को कोई तैयार नहीं है।

एक साथ दोनों सिपाहियों के अचानक आत्महत्या किए जाने की बात लोगो को हजम नहीं हो रही है। पुलिस महकमें के लोगों ने जब घटना के बारे में सुना तो वह भी अचंभित रह गए हैं दो सिपाहियों की मौत के मामले में लॉन्ज के मालिक कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जिससे आत्महत्या की घटना में संदेह उतपन्न हो रहा है। महिला सिपाही प्रिया कानपुर की रहने वाली है और राजेश मूलरूप से मथुरा के निवासी थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लॉन्ज के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद महिला पुरुष दोनों सिपाहियों के मौत की कहानी में अहम सुराग मिल सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here