लोकसभा चुनाव: इलाहाबाद में 51.75 व फूलपुर में 48.92 प्रतिशत हुई वोटिंग

25 मई शनिवार को छठवें चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शाम छ: बजे समाप्त हो गया।

0
19

यूपी के प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों इलाहाबाद – फूलपुर में वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त हो गई। इलाहाबाद में 6:00 बजे तक 51.75 और फूलपुर में 48.92 प्रतिशत फीसदी मतदान हुआ। दोनों सीटों पर कुल 29 प्रत्याशी मैदान में खड़े है। वोटिंग के बाद ईवीएम मशीनों की सील कर उन्हें मुंडेरा मंडी स्ट्रांग रूम भेज दिया गया।
25 मई शनिवार को छठवें चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शाम छ: बजे समाप्त हो गया। इलाहाबाद 51.75 और फूलपुर 48.92 प्रतिशत मतदान हुआ।

सुबह से ही भीषण गर्मी में मतदाताओं में जोश देखने को मिला। हालांकि कई बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार तो कहीं सन्नाटा पसरा रहा। मतदान को लेकर सुबह नौ बजे तक लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं तेज धूप और गर्मी के चलते 12 बजे के बाद मतदान केंद्र में सन्नाटा दिखाई देने लगा। शाम चार बजे के बाद एक बार फिर से मददाताओ को हुजूम वोटिंग करने के लिये मतदान केंद्र पहुंचा और शाम छ: बजे तक वोटिंग की। मतदान का समय पूरा होने के बाद कड़ी सुरक्षा में ईवीएम मशीनों को मुंडेरा मंडी में बने स्ट्रांग रूम में भेज दिया गया।

डिप्टी सीएम बोले मतदान है जरूरी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर बूथ पर मतदान किया। उन्होंने लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व पर हमारा अधिकार है, हमारा कर्तव्य है कि हम मतदान करें। मैं फूलपुर लोकसभा का मतदाता हूं। इसलिए अपने परिवार के साथ मतदान करने आया हूं। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी लोग मतदान अवश्य करें।

नंदी बोले 4 जून के बाद मातम मनाएगा विपक्ष

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि विपक्ष को 4 जून के बाद मातम मानना पड़ेगा। क्योंकि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने जा रही है। उनका दावा है कि जनता इस बार जाति धर्म से हटकर सिर्फ विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी। इस चुनाव में विपक्ष पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

इन्होंने भी किया मतदान

पूर्व सांसद डॉक्टर रीता जोशी, शहर उत्तरी विधायक हर्ष बाजपेयी, शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, कविता यादव त्रिपाठी, प्रवीण पटेल, प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह, प्रत्याशी, रमेश सिंह पटेल, प्रत्याशी जगन्नाथ पाल पूर्व विधायक नीलम करवरिया, विधायक राजमणि कोल, विधायक संदीप पटेल ने मतदान किया।

मतदान के बाद फ्री में मिली रसमलाई

प्रयागराज के राजपुर स्थित एक मिष्ठान भंडार हीरा हलवाई ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अनूठी पहल चलाई। कहा कि मतदान करने के बाद आए और यहां रसमलाई फ्री में खाएं। इसके बाद मतदान करने वाले मतदान कर वापस दुकान पहुंचे और रसमलाई का आनंद लिया।

जिलाधिकारी ने किया मतदान

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चाहल ने मेरी लूकस स्कूल एंड कॉलेज में पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। हमें अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए।

इलाहाबाद में 18.5 लाख मतदाता

इलाहाबाद और फूल संसदीय क्षेत्र में 12 विधानसभा सीट हैं, लेकिन इसमें से दो विधानसभा सीट प्रतापपुर और हंडिया है। यह दोनों भदोही लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। इलाहाबाद में कुल 18, 25,730 मतदाता है। जिसमें 988343 पुरुष और 837149 महिलाएं व 238 ट्रांजेस्डर मतदाता है।

फूलपुर में 20 लाख मतदाता

फूलपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 2067043 मतदाता है। इसमें 11220 पुरुष 9448 27 महिला और 196 ट्रांजेस्डर मतदाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चाहल ने बताया कि सकुशल मतदान कराया गया है। इसके लिए पूरी टीम सुबह से लगी रही। जिसमे 21000 मतदान कार्मिक लगाए गए थे। जिसमें 386 संवेदनशील बूथ थे। जहां विशेष निगाह रखी गयी।इसके अलावा पांच मॉडल बूथ व प्रत्येक विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ भी बनाए गए थे।

22000 जवानों ने संभाली थी

चुनाव को लेकर मतदान के एक दिन पहले ही रात में पूरी सीमाएं सील कर दी गयी थी। प्रयागराज में 25 मई को किए गए मतदान से पहले सुरक्षा को देखते हुए शहर और देहात के इलाकों को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ आईटीबीपी, आरएएफ की तैनाती की गई थी। करीब 22000 सुरक्षा कर्मी कमान संभाले हुए थे। प्रयागराज के अलावा दूसरे जिले और राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया था। चेक पोस्ट बना कर लगातार चेकिंग की जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here