बाँदा: हजरत काले शहीद बाबा के दरबार में मनाया गया 45वां उर्स दिवस

हिंदू - मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत काले शहीद बाबा के दरबार में हजारों दर्शनार्थी जाते हैं और दुआएं मांगते है।

0

Banda News: यूपी के बांदा के तिंदवारी कस्बे में विख्यात हिंदू – मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत काले शहीद बाबा के दरबार में हजारों दर्शनार्थी जाते हैं और दुआएं मांगते है, इसी के अंतर्गत उर्स कमेटी तथा आस्था रखने वालों ने गागर चादर कार्यक्रम का आयोजन किया।

उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि तिंदवारी कस्बे में हजरत काले शहीद बाबा का दरबार हिंदू – मुस्लिम एकता का प्रतीक है और यहां पर हिंदू – मुस्लिम भाइयों में कोई भेद नहीं है। सभी लोग यहां पर आते हैं और अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और हजरत काले शहीद बाबा के आशीर्वाद से उन सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

वहीं कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि उर्स दिवस के उपलक्ष्य में गागर चादर नगर भ्रमण किया गया है तथा आज 45वा उर्स दिवस मनाया जा रहा है तथा इसी के अंतर्गत जवाबी कव्वालियों का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसमे बाहर से कलाकार बुलाए गए हैं और इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासी और नगरवासी आमंत्रित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here