हरदोई में 429 बच्चों को वितरित किए गए स्मार्टफोन

0
22

उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद (Hardoi) में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में जिला प्रशासन पूरी तरीके से जुटा हुआ है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जिला अधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह (District Officer Hardoi Mangala Prasad Singh) ने सीएनएन पीजी कॉलेज के प्रांगण में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी (Keshav Chandra Goswami), प्रधानाचार्य कौशलेंद्र कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

सीएसएन पीजी कॉलेज में 429 बच्चों में से प्रतीकात्मक रूप से 26 बच्चों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया है।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा स्मार्टफोन योजना विद्यार्थियों को डिजिटल सशक्त बनाने के लिए लाई गई है और फरवरी माह में उपलब्ध स्मार्टफोन का वितरण संबंधित महाविद्यालय में कर दिया जाएगा।जिलाधिकारी ने कॉलेज में हॉल बनवाने का आश्वाशन दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य की जिलाधिकारी ने कॉलेज उन्नयन हेतु प्रशंसा की स्मार्टफोन वितरण योजना के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय में बनकर तैयार हो चुके दो स्मार्ट क्लासों का फीता काट कर लोकार्पण भी किया।