रूस के मॉस्को में हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में भारत, रूस के साथ खड़ा है।

0

रूस के मॉस्को में एक समारोह स्थल पर कई बंदूकधारियों ने भीड़ पर गोलियों की बरसात कर दी है। जिसमें अब तक 70 लोगों के मारे जाने की खबर है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इन हमले की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में भारत, रूस के साथ खड़ा है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेफॉर्म ‘एक्‍स’ पर कहा, ‘हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में भारत रूसी सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।’

मॉस्को में हुए आतंकी हमले के बाद वह थिएटर जलकर राख हो गया है, जहां कंसर्ट चल रहा था। बताया जा रहा है कि यह हमला पिकनिक रॉक बैंड के एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुआ।