मल्हारगढ पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ़्तार

मंदसौर में संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये थे।

0

मंदसौर में संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये थे। मल्हारगढ पुलिस (Malhargarh police) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन मे एसडीओपी (SDOP) मल्हारगढ मनोज रत्नाकर के निर्देशन मे बी के एस चौधरी व पुलिस टीम के द्वारा बस चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जहाँ बस के साथ 1500000 रुपये की धनराशि जप्त की गई।

फरियादी कमलेश पिता अर्जुनदास पमानानी (38 वर्ष) निवासी संचालक कबीर इंटरनेशल स्कूल पिपलिया मंडी ने थाना उपस्थित होकर सूचना दी कि मेरा कबीर इंटरनेशनल के नाम से पिपलियामंडी में मिडील स्कूल हैं। मेरी स्कूल की बस क्रमांक MP 14PA0520 जिसका ड्रायवर राजेन्द्र सिंह ग्राम पिपलिया विशनिया मे रामनिवास पाटीदार के बाड़े मे छोड़कर गया था। जो 28 जनवरी के करीब चोरी हो गयी है। मुझे शंका है कि मेरी बस को मेरा पूर्व बस ड्रायवर रंगलाल धनगर निवासी कनघट्टी चुराकर ले गया है, की रिपोर्ट पर से तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 20/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना प्रकरण में मल्हारगढ पुलिस (Malhargarh police) की टीम गठीत कर मुखबीर मामुर कर संदिग्ध आरोपी व चोरी गयी बस की तलाश करते उक्त बस को प्रतापगढ़ राजस्थान से आरोपी संदिग्ध रंगलाल पिता सुरज धनगर उम्र 28 साल निवासी कनघट्टी थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।