मैनपुरी: सपा को छोड़ भाजपा में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य, सरकार की जमकर की तारीफ

0

मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट को लेकर एक तरफ समाजवादी पार्टी तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के तरफ से दोनों ही प्रत्याशी मजबूत दिखाई दे रहे हैं। यहां समाजवादी पार्टी फिर से साइकिल को चलाने की तैयारी में है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मौजूदा योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव को टक्कर देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। यहां आज उनकी मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्य नीरज उर्फ राजेश खटीक ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और कहा कि अब से बीजेपी के लिए काम करूंगा।

राजेश खटीक बोले हमारे साथ है कई कार्यकर्ता

भाजपा प्रत्याशी और योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल जिला पंचायत सदस्य नीरज उर्फ राजेश खटीक ने कहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में अपने कई कार्यकर्ताओं की साथ में शामिल हो गया हूं। मैंने देखा है कि भाजपा सरकार ने जो काम अभी तक किए हैं बाकी के सरकारों ने काम नहीं किए हैं। बीजेपी सरकार का एक काम बहुत अच्छा लगता है जो की सभी समाजों को साथ में लेकर चलते हैं। यहां बीजेपी की तरफ से जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है उनके समर्थन में हम लोग की जान से जुटने की तैयारी कर रहे हैं और अबकी बार समाजवादी पार्टी की साइकिल को पंचर कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here