कानपुर: ईनामी बदमाश उमेश त्रिवेदी पुलिस की गिरफ्त में

0
82

कानपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शिवली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर उमेश त्रिवेदी (Umesh Trivedi) को गिरफ्तार किया। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25 हजार ईनामिया को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक के बाद एक अपराधी को शिवली पुलिस सलाखों के पीछे भेज रही है। जिससे अपराधियों में खौफ बढ़ता चला जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन पर शिवली पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25 हजार ईनामिया उमेश त्रिवेदी (Umesh Trivedi) पुत्र रूपनारायण त्रिवेदी निवासी कुड़वा फरार चल रहा था । शिवली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी मरहमताबाद के पास मौजूद है। शिवली कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपी भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर ली। तभी आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिसकर्मियों ने जाबाजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध 315 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में ईनामिया उमेश त्रिवेदी ने बताया कि उसके पास सिर्फ एक बीघा जमीन है। जिसमें परिवार का गुजर-बसर नहीं हो पा रहा था। कुख्यात विकास दुबे के सहयोगी अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी चचेरे भाई हैं। उन्होंने ही मेरा राइफल का लाइसेंस बनवाया था। राइफल को कुख्यात अपराधी अपराध करने की गतिविधियों में काम में लाते थे। उन्हीं की छत्रछाया में गुजर-बसर चलता था। उसने बताया कि वह कई दिनों से पुलिस से छुपते छुपाते भाग रहा था।

पुलिस टीम के सदस्य

पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम, औनाहा चौकी इंचार्ज रंजीत यादव, एसआई अंकित यादव, सिपाही मोहित चौधरी, राजदीप, जय कुमार आदि लोग मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार ईनामिया आरोपी उमेश त्रिवेदी (Umesh Trivedi) को शिवली पुलिस ने बहादुरी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।