बिहार: लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग

आग ट्रेन की एसी बोगी में लगी है। ट्रेन 01410 होली स्पेशल दानापुर से लोकमान्य तिलक जा रही थी।

0

बिहार के आरा में लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन (Lokmanya Tilak Special train) की एसी बोगी में आग लगने की खबर आयी है। कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से एक गाड़ी के एसी बोगी में आग लगी। दरअसल पूरा मामला बिहार के भोजपुर अंतर्गत दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कारीसाथ स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। जहां होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन की एसी बोगी में लगी है। ट्रेन 01410 होली स्पेशल दानापुर से लोकमान्य तिलक जा रही थी।

बताया जा रहा है कि दानापुर से मुंबई जा रही होली स्पेशल में रात लगभग 2: 00 बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ और कुछ ही देर में ट्रेन के AC बोगी में आग लग गई। होली की वजह से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी, इस कारण अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। मेन लाइन पर आग लगने से एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। हालांकि बोगी को ट्रेन से अलग कर होली स्पेशल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।