Banda News: आग में किराना स्टोर व गृहस्थी का पूरा सामान जल का राख हो गया। भीषण आग पर ग्रामीणों व फायर विकेट की टीम ने काबू पाया है। देर रात को बारात की आतिशबाजी से आग लगी है। गांव में बारात आयी थी जहाँ पटाखे की चिंगारी ने मकान को स्वाहा कर दिया।
मकान मालिक के अनुसार किराना स्टोर व गृहस्थी के सामान लेकर 5 लाख का नुकसान हुआ है। मकान के अंदर बंदी तीन बकरियों की आग में जलकर मौत हो गयी। घटना के दौरान दमकल कर्मी और पुलिस के अलावा राजस्व की नहीं पहुंची कोई टीम। पीड़ित परिवार का पालन पोषण दुकान के द्वारा ही होता था। आग की घटना से बेघर हुआ पीड़ित दंपत्ति का परिवार। यह घटना बाँदा के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलिहा का है।