बांदा: बालू खनन पट्टा धारको से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

खदान संचालक ने अभी तक एग्रीमेंट के मुताबिक नही किया किसानों का 18 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान।

0

Banda News: यूपी के बाँदा में बालू खनन पट्टा धारको से परेशान किसानों व ठेकेदार ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार। खपटिहा मोरम खदान खंड स० 356/1 व 356/2 के संचालन के दौरान ट्रक निकासी के लिए 35 लाख में एग्रीमेंट हुआ था। जहाँ एग्रीमेंट के मुताबिक खदान संचालकों ने अभी तक किसानों को 16 लाख 50 हजार का ही भुगतान किया।

खदान संचालक ने अभी तक एग्रीमेंट के मुताबिक नही किया किसानों का 18 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान। फरवरी माह से लगातार संचालित खदान मालिकन दबंगई से कर रहे काम। किसानों और ठेकेदार के द्वारा बकाया भुगतान मांगने पर धमकियां दी जाती हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय में आकर किसानों ने यह आरोप भी लगाया कि दबंगई के बल पर संचालकों ने की हमारी फसलें नष्ट की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here