योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकार पर जमकर बोला हमला

योगी ने कहा, यहां माफिया पनप रहे हैं, वे जमकर उत्पात मचा रहे हैं, लेकिन यूपी में इन्हीं माफियाओं की छाती पर बुलडोजर गरज रहा है।

0
51

राजस्थान (Rajasthan) में चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गयी हैं। चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर की ओर है। सभी दलों के बड़े नेता जोरो -शोरो से रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां की सरकार माफियाओं और अपराधियों के आगे नतमस्तक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के रूप में माफिया और अपराध सरकार चला रहे हैं। यहां इन्हीं का राज है। उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तुष्टिकरण को समाप्त करेगी, आतंकवाद को समाप्त करेगी और यहां जनता की सरकार लाएगी। उन्होंने कहा कि यहां माफिया पनप रहे हैं, वे जमकर उत्पात मचा रहे हैं, लेकिन यूपी में इन्हीं माफियाओं की छाती पर बुलडोजर गरज रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश इन माफियाओं की वजह से बदनाम था लेकिन अब समय बदल चुका है। वहां डबल इंजन की बीजेपी की सरकार है और इस वजह से माफिया या तो प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर जेलों में बंद हैं। अब वहां कोई भी जमीनों पर कब्जे, महिलाओं से छेड़छाड़ करने की सोच भी नहीं सकता है। लेकिन यहां राजस्थान में इसका उल्टा है। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को बीजेपी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और माफियाओं और अपराधियों के लिए काल बनकर आएगी।