वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लगी पुष्प प्रदर्शनी

0
40

वाराणसी: सर्व शिक्षा की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) इन दिनों राम मय हो गया है। महामना की जयंती पर सजे पुष्प प्रदर्शनी में इस बार अयोध्या के राम मंदिर की झलक भी दिखाई दे रही है। रंग बिरंगे फूल और खूबसूरत पत्तियों से बेहद खूबसूरत तरीके से राम मंदिर की आकृति को उकेरा गया है, जो इस पुष्प प्रदर्शनी में खासा आकर्षक का केंद्र है।

ओरेंज गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, जरबेरा, ग्लेसियोलस सहित खूबसूरत पत्तियों से इसे उकेरा गया है। फूलों से बने इस राम मंदिर के शिखर पर जय श्री राम के नाम का झंडा भी लगा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) के प्रोफेसर आंनद कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत मालवीय जी जयंती की से हो गई है। 27 दिसम्बर तक लोग यहां फूलों से बने राम मन्दिर की झांकी के अलावा दूसरी झांकिया भी देख सकेंगे।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) में लगी पुष्प प्रदर्शनी में 10000 से ज्यादा फूलों की वैरायटी को लोग एक जगह पर देख पा रहे है। इसमें गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के अलावा गोदावरी के फूलों की कई प्रजातियां भी शामिल है। इसके अलावा रजनीगंधा, गेंदा, जरबेरा, ग्लेसियोलस, बर्ड ऑफ पैराडाइज, एनिमोन की अलग अलग वैरायटी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं इन फूलों के अलावा रंगीन पत्तियां और शोभाकारी पत्तियों का संग्रह भी यहां है। गमलों के अलावा कटे फूलों की प्रदर्शनी भी सजाई गई है। इन तमाम झांकियों के साथ ही अलग अलग तरह के मंडप भी सजाए गए है, जो इस पुष्प प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र है। फूलों के अलावा अलग अलग तरह के सब्जियों और फलों की वैरायटी भी यहां देखने को मिल रही है।