एमपीईबी का लाइसेंसी ठेकेदार बताकर रोज़ाना चोरी करता था सोलर बैटरी

0

मंदसौर जिले से एक खबर सामने आई है। जहाँ आरोपी ख़ुद को एमपीईबी (MPEB) का लाइसेंसी ठेकेदार बताकर रोज़ाना गाँव में जाया करता था एवं रैकी करता था कि कहाँ-कहाँ सोलर लाईट की बैटरिया लगी हुई है। फिर मौका मिलते ही उसे चुरा लेता था जिस कारण ग्रामवासी काफी परेशान थे।

नारायणगढ़ थाना प्रभारी तेजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि थाना क्षेत्र के खड़पालिया गाँव में लगी सौर ऊर्जा की 2 बैट्रियां चोरी होने की शिकायत की गई थी। मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 घंटों के भीतर ही आरोपी को महेश उर्फ बब्लू पिता बृजेश शर्मा निवासी चिल्लोद पिपल्या को गिरफ्तार करते हुए उसे कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया है।

26 जनवरी को ग्राम खड़पावलिया से एमपीईबी (MPEB) सौर उर्जा लाईट की 02 बेटरियाँ चौरी होने की रिपोर्ट पर थाना नारायणगढ पर अपराध क्र 29/23 धारा 379 भादवि का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

आरोपी के बाड़े से जब्त की गई बैटरी

सौर उर्जा लाईट की दोनो बेटरियाँ , घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल बजाज डिस्कवर क्र. MP14MN2771, बैटरी चैक करने वाला 01 मीटर व 01 प्लायर विधिवत जप्त कर चोरी किये गये, मश्रुका को पूर्व में बरामद कर लिया गया था।

बाद में आरोपी महेश उर्फ बब्लू पिता बृजेश शर्मा निवासी चिल्लोद पिपल्या रोड़ बुढा थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर से पूछताछ के बाद उसके द्वारा बताया गया कि 04 अन्य बैटरिया उसके द्वारा अपने साथी अनिल पिता शांतिलाल परमार उम्र 28 वर्ष निवासी पिपल्यामण्डी रोड़ बुढा के साथ मिलकर ग्राम दोबड़ा से 02 बैटरिया एंव ग्राम तलाब पिप्लया से 02 बैटरिया चुराई थी। जिन्होंने तीन बैटरी चुराई थी, वो आरोपी महेश उर्फ बब्लू के घर के बाड़े से जब्त की गई एवं 01 बैटरी आरोपी अनिल पिता शांतिलाल परमार के घर से जब्त की गई है । आरोपी के खिलाफ बैट्री चोरी का केस दर्ज किया है।