यूपी के अलीगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया और इस सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के तरफ से उनका इलाज किया जा रहा।
दो बाइकों के आपस में टकराने से हुआ हादसा
अलीगढ़ जिले में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो जाने के बाद तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों की भिड़ंत छर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर मोड़ के पास में हुई है। जहां पर एक बाइक पर मां बेटे सवार होकर जा रहे थे तो दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही बाइक अतरौली छर्रा रोड पर पहुंची वैसे ही दोनों बाइक हैं आमने-सामने जा टकराई। इस हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे तो देखा कि सड़क पर खून से लटपट हालत में लोग पड़े हुए थे। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से एक घायल हो गए। जिनका इलाज डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा।
रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे मां-बेटे
सड़क हादसे में जान गवाने वाले मां बेटे के बारे में पता चला कि दोनों हाथरस जिले के रहने वाले हैं। 40 वर्षीय महिला रीना अपने बेटे सचिन की बाइक पर सवार होकर अतरौली इलाके में अपने रिश्तेदार के घर पर गए हुए थे। वहां से शुक्रवार को देर रात दोनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी अचानक से रामपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार से बाइक आ गई जिसके बाद दोनों बाइके आपस में जा टकराई। हादसा इतना भीषण था की दोनों बाइके पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और इस हादसे में मां-बेटे समय तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल भी शुरू की।