निरंकुश कोतवालो को अपराध गोष्ठी पर एसपी से लगी फटकार

नही रुका अपराध तो एसपी ने निलंबन का सुनाया फरमान।

0
72

कौशाम्बी: अपराध रोकने के लिए SP बृजेश श्रीवास्तव दिन-रात निरंतर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं चौकियों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं ताकि अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाया जा सके। अपराध रोकने के लिए SP लगातार मातहतो को निर्देश पर निर्देश दे रहे है। जिससे अपराध पर काबू पाया जा सके। फिर भी कुछ कोतवाल एसपी के निर्देशों का पालन नहीं कर पा रहे हैं।

पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गाभाभी सभागार में SP के नेतृत्व में आज अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी ने मातहत को अपराध रोकने के तमाम सुझाव दिए।एसपी ने थाना प्रभारियों को अपराध न रोक पाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। आगामी समय पर निरंकुश कोतवालो पर एसपी की गाज गिरना तय है। एसपी के एक्शन से निरंकुश कोतवालो के होश उड़े हुए है।

अपराध गोष्ठी आयोजित कर एसपी ने लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्धता के निस्तारण तथा थाने में आने वाले फरियादियो के साथ समन्वय स्थापित कर शिकायतो का निस्तारण करना। पुलिस और राजस्व अधिकारी समन्वय स्थापित कर ओवरलोड के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।