Kaushambi: यूपी के कौशाम्बी (Kaushambi) मे एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन मे पश्चिम शरीरा पुलिस व एसओजी टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में अवैध असलहे, कारतूस बरामद किया गया है तथा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
जनपद कौशाम्बी (Kaushambi) में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 20 अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूरब सरावां नहर रोड के किनारे स्थित शिवशरन यादव की ट्यूबबेल के पीछे बाग में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा अभिलाष तिवारी मयफोर्स व एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीम द्वारा ग्राम पूरब सरावां में दबिश दी गयी। जहाँ से दो व्यक्ति शिवपूजन यादव पुत्र शिवशरन यादव निवासी पूरब सरांवा व गजेन्द्र सोनकर पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल निवासी ग्राम सेमरी थाना धाता जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से पूर्ण निर्मित और अर्धनिर्मित असलहा खोखा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तो के खिलाफ आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।