देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

इस दौरान संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियंका मिमरोट, डॉ समीरा नईम एवं डॉ एस. पी. एस. राणा सहित अन्‍य मास्‍टर ट्रेनर उपस्थित थे।

0
25

Dewas News: एमपी के देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को निवार्चन के पूर्व तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियंका मिमरोट, डॉ समीरा नईम एवं डॉ एस. पी. एस. राणा सहित अन्‍य मास्‍टर ट्रेनर उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्‍वों के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग के नवीन निर्देशो का अच्छे से पालन करें। निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सेक्टर अधिकारियों के पास अपने सेक्‍टर के सभी मतदान केंद्रों की मतदाताओं संबंधी विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को डॉ. समीरा नईम एवं डॉ एस. पी. एस. राणा ने विस्‍तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें। मतदान केंद्रों में कोई परेशानी आती है तो उसका निराकरण भी सेक्टर अधिकारी को करना है। निर्वाचन के लिए नियुक्‍त सभी सेक्‍टर अधिकारी सौंपे गये दायित्‍वों का निर्वहन अच्छे से करे।

सेक्‍टर अधिकारियों को वल्नरेबल मैपिंग की कार्रवाई, सेक्टर अधिकारी के दायित्व, क्रिटिकल मतदान केन्‍द्रों का निर्धारण, आदर्श आचरण संहिता का अनुपालन, वेब कास्टिंग/सीसीटीवी के लिए मतदान केन्‍द्रों का चिन्‍हांकन, विगत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्‍द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपाय, मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, स्‍वीप गतिविधियों का क्रियान्वयन, ईवीएम प्रोटोकॉल, निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों से समन्‍वय एवं जानकारी के आदान-प्रदान के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।