पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत, ओर बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान

0
118
file photo

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमत, ओर बढ़ती महंगाई से आम आदमी की परेशानी को देखता हुआ बस यही समझ आता है…सखी सैंया तो खूब ही कमात हैं,लेकिन महंगाई डायन खाए जात है.जी हां..आमदनी उतनी ही और महंगाई ज्यादा, आम आदमी करे तो क्या करे? इन दिनों महंगाई आसमान छू रही है.हर कोई महंगाई से जूझ रहा है.पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लग गई है आलम यह है कि रोजाना इनकी कीमतों में इजाफा हो रहा है और आम आदमी की जेब ढीली हो रही है.सब कुछ महंगा है लोग इन दिनों महंगाई से बेहाल हैं.दरअसल 22 मार्च से पेट्रोल,डीजल की कीमतें बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ था.लेकिन उसके बाद से तेल की कीमत में लगातार बढ़त देखने को मिल रही हैै.

प्रयागराज में 0.26 की बढ़त के साथ डीजल 97.15 ₹ प्रति लीटर में बिक रहा है.वहीं पेट्रोल 105.43₹/लीटर में बिक रहा है.लगातार पेट्रोल,डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से लोग त्रस्त हैं.इस वृद्धि के बाद भी अभी राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.पेट्रोलियम कंपनी अभी दाम में और वृद्धि कर सकती हैं.आम जनमानस के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ रहा है उनका बजट गड़बड़ा रहा है.वाहनों का माल भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है जिससे खाने पीने की चीजों के साथ जरूरत की सभी वस्तुओं के रेट भी इन दिनों बढ़ गए हैं.