सिद्धार्थनगर जिले में बीजेपी के नगर पंचायत अध्यक्ष का अजीब कारनामा

0
103

Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर जिले में बीजेपी के नगर पंचायत अध्यक्ष का अजीब कारनामा सामने आया है। मामले की बात करे तो बढ़नी चाफा में स्थित बलुआ समय माता मंदिर में शनिवार की शाम आयोजित शतचंडी महायज्ञ मे एक वर्ग विशेष की महिला सपा विधायक सैय्यदा खातून पहुचीं। जिससे आहत होकर बढ़नी चाफा के नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मन्दिर पहुचे और दोपहर को वैदिक विधिविधान से मंदिर का शुद्धिकरण किया। इस दौरान मंत्रोच्चारण के साथ गंगाजल का छिड़काव भी पूरे मंदिर परिसर में किया गया। इस मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि गौमांस खाने व विधर्मी लोगो के मंदिर आने से मंदिर की दिव्यता व आस्था को ठेस पहुची है। हिन्दू जनमानस को चिढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है। इसीलिए मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर आया और विधिविधान से मंदिर का शुद्धिकरण कराया गया है।