उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में छह जेल कर्मचारियों निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी जेल (DIG Jail) ने इन सभी छह कर्मचारियों को ससपेंड कर दिया है। ये लोग एक जांच में दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई।
दरअसल, 11 फरवरी को जिला जेल बरेली (Bareilly) में बंद कुख्यात अपराधी अशरफ (Ashraf ) से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कराने का एक मामला सामने आया था। इस मामले की जांच परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक आरएन पांडे (RN Pandey) से कराई गई। जहाँ यह जांच होने के बाद ये सभी लोग दोषी पाए गए है।
जिन जेल कर्मचारियों के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है, उसमें एक कारापाल और एक उप कारापाल सहित चार अन्य जेल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जेल वार्डर शिवहरि अवस्थी (Shivhari Awasthi) को सबसे पहले निलंबित किया जा चुका है।
इसके अलावा राजीव कुमार मिश्र (Rajeev Kumar Mishra) कारापाल जिला जेल बरेली, दुर्गेश प्रताप सिंह (Durgesh Pratap Singh) उपकारापाल, ब्रिजवीर सिंह (Brijveer Singh) हेड जेल वार्डर, मनोज गौड़ (Manoj Gaur) जेल वार्डर, दानिश मेंहदी (Danish Mehndi) जेल वार्डर, दलपत सिंह (Dalpat Singh) जेल वार्डर इन सभी को निलंबित कर दिया गया है।