सिद्धार्थनगर: विजय दशमी के अवसर पर हुआ शस्त्र पूजन

कार्यक्रम में जिले के सांसद जगदंबिका पाल व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत कई अन्य समाजसेवी शामिल हुए।

0
71

उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) के शोहरतगढ़ कस्बे में विजय दशमी (Vijay Dashami) के अवसर पर शस्त्र पूजन जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में भारी संख्या में लोग अपने शस्त्र के साथ नारेबाजी करते हुए निकले। इस कार्यक्रम में जिले के सांसद जगदंबिका पाल व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत कई अन्य समाजसेवी शामिल हुए। जुलूस कार्यक्रम में गाजे बाजे के साथ लोग पूरे कस्बे में भ्रमण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी मौके पर मौजूद दिखा।

विजय दशमी (Vijay Dashami) पर सांसद ने सभी सबोधित भी किया। इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए सांसद ने विजय दशमी के पर्व के महत्व को भी बताया एवं शोहरतगढ़ कस्बे में निकलने वाले जुलूस के इतिहास को बताते हुए कहा कि 1969 वर्ष से यह परंपरा चली आ रही स्वर्गीय रघुनाथ जी द्वारा इस परंपरा की शुरुआत किया गया था। आज भी उनके उत्तराधिकारी व समाज सेवी, बच्चे युवा इस परम्परा में हर्षो उल्लास के साथ इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं। इस जुलूस में शामिल हो कर के मुझे जिस ऊर्जा का अनुभव होता है। मैं उसे महसूस कर सकता हूँ। परिभाषित नही कर सकता हूँ।