Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बाँसी तहसील क्षेत्र में स्थित फल मंडी के सामने तेज रफ्तार वाहन के चलते बड़ा एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में 5 लोगो को गंभीर चोटें आई है। जिनका उपचार जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है । यह घटना लगभग 11 बजे की है जब तेज रफ्तार से चली आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए फल मंडी से निकल रहे एक टेम्पो से जा टकराई।
इस घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगो ने पुलिस को जानकारी दी, मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल 5 लोगो को सीएचसी बाँसी पहुचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने के चलते सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहाँ सभी का उपचार किया जा रहा है। घायलो में 4 पुरुष व एक महिला है। इस घटना को लेकर बाँसी सीएचसी के मेडिकल आफीसर ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल 5 लोग यहाँ आये है, जिनमे 4 पुरुष व एक महिला है। सभी का उपचार किया जा रहा है।