शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल को लेकर कही ये बात

शहजाद पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिया गया प्रस्ताव बेतुका है।

0
26

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा 8वीं बार समन जारी किया जा चुका है। दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से ईडी पूछताछ करना चाहती है लेकिन अरविंद केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए ईडी के सामने नहीं पेश हुए हैं। इस बीच केजरीवाल ने 8वीं समन का जवाब देते हुए कहा कि 12 मार्च के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वो एजेंसी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं। ईडी के सूत्रों की मानें तो अरविन्द केजरीवाल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल से पूछताछ के लिए एजेंसी तैयार नहीं है।

बता दें कि ईडी अरविंद केजरीवाल से फिजिकली पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले ईडी को कई बार समन जारी किया जा चुका है। सूत्रों की माने तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ का कोई प्रावधान नहीं है। इस पर आम आदमी पार्टी ने फिर बयान जारी किया है। पार्टी ने अपने बयान में कहा कि ईडी का मकसद जांच करना नहीं है। भाजपा पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है। सीएम अरविन्द केजरीवाल जवाब देने के लिए तैयार हैं तो ईडी क्यों पूछताछ नहीं कर रही है। इनका मकसद जांच करना नहीं है। इनका मकसद बीच चुनाव में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है।

पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूछताछ करे। साथ ही जब पूछताछ किया जाए तो उसका लाइव प्रसारण किया जाए। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिया गया प्रस्ताव बेतुका है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जिस पर शराब घोटाले का मास्टरमाइंड होने का गंभीर आरोप है, अब वह तय करेगा कि वह कब पेश होगा। केजरीवाल जिस तरह से ईडी के सामने पेश होने की बात कह रहे हैं, कानून में ऐसा कभी सुना नहीं गया है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि केजरीवाल फिलहाल लालू यादव के संरक्षण में हैं।