पीटी उषा के बयान पर शशि थरूर ने दिया जवाब

पीटी उषा ने नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय पहलवानों को लेकर कहा था कि, इनमें अनुशासन की कमी है।

1
55

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने राज्यसभा सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) के बयान पर नाराजगी जतायी है। दरअसल, पीटी उषा ने नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय पहलवानों को लेकर कहा था कि, इनमें अनुशासन की कमी है। पीटी उषा ने कहा था कि, उन्हें इस तरह से सड़क पर नहीं उतरना चाहिए। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता ने हमला बोला है।

शशि थरूर (Shashi Tharoor ) ने ट्वीट किया कि, “प्रिय पीटी उषा यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपने साथी खिलाड़ियों के जायज विरोध को कम करके देखना आपको शोभा नहीं देता। अपने अधिकारों के लिए उनका खड़ा होना राष्ट्र की छवि को किसी भी तरह से धूमिल नहीं करता है। उनकी चिंताओं को सुनने, उनकी जांच करने और उचित कार्रवाई के बजाय उनकी अनदेखी करने से राष्ट्र की छवि जरूर धूमिल होती है।”

बता दे कि, महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कुछ शीर्ष पहलवान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक और एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता विनेश फोगट जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Comments are closed.