उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए मासूम बच्ची को बरामद करने का काम किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया गया।
मासूम बच्ची का दो लोगों ने किया था अपहरण
सहारनपुर (Saharanpur) में पुलिस के द्वारा महज 4 घंटे के अंदर अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से अपहरण की गई बच्ची को भी बरामद किया गया। बताते चलें कि मामला थाना बेहट क्षेत्र के ग्राम रेडी मोहिउद्दीन पुर का है जहां तीन माह की बच्ची को उसकी मां की दोस्त मुस्कान पत्नी बकर अहमद निवासी 62 रोड थाना मंडी क्षेत्र ने अपने पति बकर के साथ योजना बद्ध तरीके से अपहरण कर लिया था। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू किया और आरोपियों की तलाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बच्ची को बरामद किया।
पकड़े गए दोनों अपहरणकर्ता निकले पति-पत्नी
पुलिस के द्वारा 4 घंटे के अंदर अपहरण की घटना का खुलासा किए जाने के मामले में जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी हैं। हमारी कोई बच्ची नहीं थी और इसी को लेकर हमने अपहरण करने की योजना बनाई थी। इस मामले में एसपी ग्रामीण सागर जैन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि बेहट थाने में एक बच्ची के अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले को लेकर टीम को भी गठित कर दिया गया था बाद में हमारी टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जो कि असल में पति-पत्नी निकले। इन लोगों ने अपने घर पर बच्ची ना होने की वजह से दूसरे की बच्ची को बहला फैसला कर उसका अपहरण कर लिया था। इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेजने का काम किया गया। वही बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।