सहारनपुर: कांग्रेस ने फंड अकाउंट फ्रिज के मामले में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
19

यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष जिलाधिकारी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे यहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन पत्र सौंपते हुए फंड अकाउंट फ्रिज का मामला उठाया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना

सहारनपुर (Saharanpur) कलेक्ट्रेट परिषद पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली कांग्रेस यूथ पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा सहित कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को सोपा ज्ञापन। जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर अली ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद चुनाव के दौर में सभी पार्टियों के फंड बैंक अकाउंट फ्रिज किया जा रहे हैं । इसी को लेकर आज हम लोग सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं भाजपा सरकार ने महंगाई पर कोई ध्यान नहीं दिया ,बेरोजगारी चरम सीमा पर है ,किसान सड़कों पर है ,लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव को लेकर कहीं ना कहीं भाजपा सरकार को खौफ है कि जनता उन्हें जवाब देगी।

इसी खोफ के चलते भाजपा सरकार द्वारा हमारी पार्टी के फंड एकाउंट्स फ्रिज किए गए हैं सभी उन पार्टियों को जो भाजपा को कहीं ना कहीं लोकसभा चुनाव 2024 में टक्कर देते हैं नजर आ रही हैं। उन्हें कहीं ना कहीं प्रताड़ित करने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। अभी ताजा मामला कल ही का है आचार संहिता में ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कहीं ना कहीं आचार संहिता का उल्लंघन है इन सब कार्यों से यही प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहीं ना कहीं खौफ है।