Banda: बांदा जनपद के कमासिन में मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम जिला इकाई बांदा के बैनर तले 75 वाँ गणतंत्र दिवस (Republic Day) बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ धूम धाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के उपलक्ष्य में जनपद की सभी तहसीलों में फोरम के द्वारा प्रातः 08:30 बजे ध्वजारोहण किया गया। जिला कार्यालय में मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के जिला अध्यक्ष श्री छोटकू यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्रगान एवम् संविधान के प्रति कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्रीय एकता, अखण्डता की शपथ दिलाई व तिरंगे को सलामी दी।
फोरम के जिला अध्यक्ष ने इस दिन के महत्व के बारे में बताया कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 ई0 को लागू हुआ था। उन्होंने डा0 भीमराव अम्बेडकर, भारतीय संविधान, मौलिक कर्तव्य और अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला अध्यक्ष व जिला संरक्षक बुद्ध विलास गर्ग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
75 वाँ गणतंत्र दिवस (Republic Day) के इस अवसर पर कमासिन मण्डल अध्यक्ष कुलदीप नामदेव, पूर्व सैनिक चुन्नीलाल यादव, पूर्व सैनिक वीर विक्रम सिंह व फौजी रामभवन यादव, राम मूरत यादव प्रधान बेरावो, धीरेंद्र शुक्ला प्रधान लोहारा, पूर्व प्रधान कमासिन बच्चूलाल यादव, पूर्व प्रधान चुनूबाद यादव व कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों में लोग व फोरम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।