75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रभारी जनपद कानपुर, में ध्वजारोहण

नया भारत सांस्कृतिक पुनर्जागरण के साथ ही आर्थिक महाशक्ति के रूप में भी उभर रहा है

0

समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि- “भारत दुनिया का सबसे बड़ा एवं सशक्त गणतंत्र है! देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में वैश्विक पटल पर देश की छवि को एक नई मजबूती मिली है! G-20 की अध्यक्षता के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की चमक और धमक को महसूस किया!

नया भारत सांस्कृतिक पुनर्जागरण के साथ ही आर्थिक महाशक्ति के रूप में भी उभर रहा है! आज हम दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य के साथ तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर निरंतर अग्रसर है!

माननीय प्रधानमंत्री जी के बहुमूल्य मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सेवा, सुरक्षा, सुशासन एवं विकास के मन्त्र को आत्मसात किया है! साथ ही आर्थिक व औद्योगिक विकास की यात्रा भी निरन्तर आगे बढ़ रही है!

नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में जहाँ एक ओर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी जैसे वैश्विक आयोजन संपन्न हो रहे हैं! तो वहीं दूसरी ओर भव्य, दिव्य एवं नव्य प्रभु श्रीरामलला का मंदिर पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बनकर उभरा है!