liquor policy scam: दिल्ली के कथित ‘शराब नीति घोटाला'(liquor policy scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की लाडली बीआरएस विधायक के. कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंतला (Buchibabu Gorantla) को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।
आज ही के. कविता से भी पूछताछ होनी है। ऐसे में हो सकता है कि दोनों को आमने-सामने बिठाकर प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करे। प्रवर्तन निदेशालय ने के. कविता के पूर्व ऑडिटर बुचिबाबू गोरंतला (Buchibabu Gorantla) को तलब किया। उन्होंने बुधवार को 10 घंटे से अधिक समय तक अपना बयान दर्ज कराया था।
वही, इससे पहले बीते शनिवार को ईडी ने के. कविता से पूछताछ की थी। तब ईडी ने कहा था कि, करीब नौ घंटे तक चली इस पूछताछ के दौरान के. कविता ईडी के ज्यादातर सवालों का जवाब देने से कतराती रहीं। ईडी अधिकारियों ने बताया कि, उन्हें 16 मार्च को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जहाँ आज वो फिर से ईडी के सवालों का जवाब देंगी।
इधर, शराब नीति घोटाला मामले में ED अरुण रामचंद्र पिल्लई (Arun Ramachandra Pillai) को उसकी हिरासत खत्म होने के बाद आज अदालत में पेश किया जाएगा। हालांकि, सबकी निगाहे के. कविता पर रहेंगी, जो ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचेंगी। इससे पहले उन्होंने पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस जाने पर आपत्ति जताई थी।
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता का नाम भी जुड़ा है। पिछले दिनों ईडी ने उनसे लम्बे समय तक पूछताछ की थी। ईडी ने इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।