Ranapur: रक्षाबंधन के पवित्र पावन त्यौहार पर सज गई है रंग बिरंगी राखीयो की दुकान, जिसमें खरीदी करने आई बहनों ने अपने भाइयों के लिए नाना प्रकार की रखिया खरीदी और मिठाइयां खरीदी। यह त्यौहार भाई-बहन के रक्षा और प्रेम का प्रतीक है। बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उससे अपनी रक्षा का आशीर्वाद प्राप्त करती है।
जाने प्रशासन की तैयारी
रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए प्रशासन भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। नगर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक चौराहा पर दो पुलिस के जवान खड़े किए गए हैं। साथ ही सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो, त्यौहार की रौनक बनी रहे व साथ ही त्योहार शांति प्रिय ढंग से मनाया जाए।
बाजार में लोटी रौनक
रक्षाबंधन पर्व पर राणापुर (Ranapur) में छोटे बड़े व्यापारी अपनी दुकान लगाकर व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही उनमें काफी उत्साह है के रक्षाबंधन से उनके व्यापार में वृद्धि हुई है, जिससे हर व्यापारी वर्ग खुश है। साथ ही नगर में रक्षाबंधन त्योहारों में कई प्रकार की मिठाइयां, राखियां आदि की छोटी-बड़ी दुकान लगी है। यहां पर आसपास से ग्रामीण इलाकों से भी ग्रामीण आकर अपना व्यापार करते हैं। वह राखी पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस प्रकार त्योहारों पर राणापुर (Ranapur) में व्यापार की रौनक बढ़ गई है।