Ranapur: पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ (Jhabua) श्री अगम जैन के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड के लिये निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शंकर सिंह रघुवंशी की पुलिस टीम लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगी हुई थी। जिसमें थाना राणापुर (Ranapur) द्वारा वर्ष 2024 के प्रथम दिवस से 02 बडी कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई।
- थाना राणापुर (Ranapur) की पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर की सूचना मिली कि बस स्टेण्ड तालाब के पास राणापुर पर आरोपी सागर पिता वेस्ता वसुनिया उम्र 45 साल निवासी पुवाला के कब्जे से 03 अंक लिखी पर्चीया, एक पेन व नगदी 3350 रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 003/2024 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
- थाना राणापुर की पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना मिली कि बस स्टेण्ड तालाब के पास राणापुर पर आरोपी संजय पिता अमृतलाल परमार उम्र 45 साल निवासी बोहरा गली जवाहर मार्ग राणापुर का चिलम मे गांजा भरकर पीकर रहा है। पुलिस फोर्स एवं पंचानो के द्वारा घेराबंदी कर पकडा व आरोपी संजय के कब्जे से एक मिट्टी की चिलम, कंकड व अध जला गांजा (किमती करीबन 100 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी संजय के विरुध्द अप.क्रं. 004/2024 धारा 8/27 बी. NDPS ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक अरुण गोयल, प्रधान आरक्षक 85 पप्पुसिहं बामनिया, आरक्षक 100 मुकेश, आरक्षक 379 विजय का महत्वपुर्ण योगदान रहा।