रामपुर: विकास कार्यक्रम अनदेखी को लेकर ग्राम प्रधान पर चला चाबुक

0
44

Rampur: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर (Rampur) में एक बार फिर विकास कार्यों में धांधली को लेकर ग्राम प्रधान पर गाज गिर चुकी है। सपा से कनिष्क प्रमुख रह चुके एवं आजम खान के करीबियों में से एक मोहम्मद हसन की प्रधान पत्नी लाखों के घोटाले में फंस गई है। इसके बाद उन्हें प्रधानी से भी हटा दिया गया है।

रामपुर जनपद (Rampur) के विकासखंड बिलासपुर क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर ठेका के ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्यों में धांधली करने की शिकायत आला अधिकारियों से की थी। शिकायत पर जांच के बाद बड़े पैमाने पर लाखों का घोटाला पाया गया और फिर प्रधान को अनियमताओं का दोषी पाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए प्रधान को उनके पद से हटा दिया है।

गौरतलाब है कि बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख विधायक हैं जबकि ग्राम प्रधान के पति मोहम्मद हसन आजम खान के करीबियों में गिने जाते रहे हैं और तत्कालीन सपा सरकार के दौरान उन्हें विकासखंड का कनिष्क प्रमुख बनाया गया था।