Rampur: उत्तर प्रदेश की पुलिस इन दिनों कई वारदातों में लापरवाही के चलते सवालो के घेरे में है। पुलिस कस्टडी में हत्या जैसी घटनाओं ने पुलिस पर से आम जनता का कहीं ना कहीं विश्वास भी खो दिया है। बावजूद इसके रामपुर (Rampur) में पुलिस कप्तान राजेश द्विवेदी एवं उनके मातहतों के इंसानियत भरे सराहनीय कदम की हर जगह चर्चा हो रही है। कप्तान की अगुवाई में उनके द्वारा बेसहारा और गरीबों को कड़ाके की ठंड से बचाने के उद्देश्य से उनके बीच पहुंचकर कंबल बांटे गए हैं। इसी को लेकर उनकी तुलना मसीहा से हो रही है ।
रामपुर जनपद (Rampur) में लगातार गौकशो पर पुलिस के द्वारा कानूनी चाबुक चलाया जा रहा है। यहां वहां किसी गौकश से पुलिस मुठभेड़ की खबरें आम हो चली है। पुलिस कप्तान राजेश द्विवेदी की अगुवाई में अपराधियों की धर पकड़ को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। काफी हद तक उनकी सक्रियता के चलते अपराधों पर अंकुश भी लगता दिखाई दे रहा है।
अब बात हो रही है उनके मसीहा वाले किरदार की तो बताते चलें पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी अपने मातहतो के साथ जिला अस्पताल स्थित चौकी पहुंचे। जहां पर पहले से की गई व्यवस्था के मुताबिक हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने की जद्दोजहद जारी रखने वाले बड़ी संख्या में गरीब एवं बेसहाराओं को एकत्र करवा कर उनके द्वारा कंबल वितरण करने का सराहनीय कदम उठाया गया है। पुलिस कप्तान ने इस सराहनीय काम को लेकर अपने मातहतों मे अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी के साथ ही शहर कोतवाल की भी जमकर सरहाना की है।