राजस्थान (Rajasthan) में सूरौठ थाना क्षेत्र के कोतवास के हिंडौन गांव में छप्पर के घर में अचानक आग लगने से 5 माह की मासूम बच्ची की आग में झुलसकर मौत हो गयी ओर तीन लोग झुलस गए। वहीं पड़ोस की गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी किशोरीलाल, जागर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह, नई मंडी थाने के सब इंस्पेक्टर नीरज शर्मा व सूरौठ तहसीलदार गजानन मीणा जिला अस्पताल पहुंचे और घायल परिजनों से बात की। हालांकि आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है।
मृतक मासूम के दादा भंवर सिंह ने बताया कि कोटवास निवासी कुशल जाटव और उसकी पत्नी सीमा पास ही खेत में फसल कटाई के लिए गए थे। इस दौरान सीमा ने अपनी 5 महीने की बेटी राजवी को छप्पर के घर में रखी चारपाई पर सुला दिया और वहां उसकी देखरेख के लिए बड़ी बहन ऋषिका (6) को छोड़कर गए थे। अचानक छप्पर के घर में आग लग गई। आग की लपटों के बीच 6 साल की ऋषिका ने छोटी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह आग से झुलसने लगी। इसके बाद वह रोते हुए चिल्लाने लगी। इस दौरान खेत में फसल काट रहे उसके पिता कुशल और चाचा विकेश दौड़कर मौके पर पहुंचे। तब तक लपटों में राजवी काफी झुलस चुकी थी।
आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। झुलसी मासूम को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आग से झुलसी बड़ी बहन ऋषिका, कुशल जाटव और चाचा विकेश का इलाज किया।