आधुनिक बिजली उपकेंद्रों से रोशन होगा प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र

0
72

प्रयागराज माघ मेला 2022 में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्‍पवासियाें की सुविधा के लिए बिजली विभाग द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। माघमेला क्षेत्र की सड़कें, कल्‍पवासियों व संत-महात्‍माओं के शिविराें में रात में भी उजाला रहेगा। बिजली विभाग के 23 अस्थाई उपकेंद्र बनेंगे। अभी तक माघ मेला के लिए 20 उपकेंद्र ही बनाए जाने थे, लेकिन मेला को भव्य बनाने के लिए अब तीन और उपकेंद्रों को बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। तारों का जाल भी इस बार बढ़ाया गया है। विभाग का दावा है कि 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा कार्य करा लिया जाएगा।

पहले 20 अस्थाई उपकेंद्र माघ मेला में बनाए जाने थे। 20 उपकेंद्र तैयार होने के बाद तीन और उपकेंद्र बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ये तीनों उपकेंद्र झूंसी की तरफ बनाए जा रहे हैं। इसी प्रकार 11 केवी ओवरहेड लाइन का निर्माण जो पिछली बार 38 किमी था, इस बार 42 कर दिया गया है। विभाग ने करीब 40 किमी तार का जाल भी बिछा दिया है। एलटी थ्री फेज छह वायर/एलटी 1 फेज फोर वायर की लाइन 335 किमी. तक दौड़ाई जानी है। विभाग का दावा है कि अब तक 320 किमी. तार दौड़ा दिया गया है।

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मेला भविष्य कुमार सक्सेना का कहना है कि सभी कार्य 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। सभी कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है।