प्रयागराज: माँ गंगा पब्लिक स्कूल छात्र की पिटाई का मामला, करवाई शुरू

0
42
Prayagraj

प्रयागराज: प्रयागराज के मेजा रोड स्थित माँ गंगा पब्लिक स्कूल की वायरल वीडियो मामले में प्रबंधक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई के मामले में बेसिक शिक्षा का सख्त रुख देखने को मिल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी से जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने स्कूल की मान्यता वापस लेने की कार्रवाई शुरू करने आदेश दे दिया है।

पिछले दिनों कक्षा एक के छात्र कार्तिकेय की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। जो माँ गंगा पब्लिक स्कूल, खानपुर मेजा के प्रबंधक योगेश गुप्ता का था। हालांकि बताया गया कि वीडियो कई महीने पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित बच्चे के पिता प्रमोद केशरी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसके बाद BSA (बेसिक शिक्षा अधिकारी) की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी मेजा को मामले में जाँच करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।

बीएसए करेगा मान्यता निरस्त

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि मान्यता हरण के लिए सभी जरूरी कार्रवाई पूरी की जा रही है। जल्द ही स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। जिसके लिये मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से रिपोर्ट मिलने के बाद बुधवार को बीएसए ने स्कूल की मान्यता हरण करने कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दे दिया।