जनता दल (सेक्यूलर) के निलंबित नेता और कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) जल्द ही भारत वापस आ सकता है। आधिकारिक सूत्रों की ओर से दी गई जानकरी के मुताबिक, यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) ने 30 मई को जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु की वापसी की उड़ान में टिकट बुक कराया है। माना जा रहा है कि भारत वापस आते ही प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को गिरफ्तार किया जा सकता है।
SIT के सूत्रों ने जानकारी दी है कि 31 मई को प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचने की संभावना है। प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे पर लगातार नजर रख रही है। सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) ने दो दिन पहले एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें उसने 31 मई को एसआईटी के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था।
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) ने इससे पहले भी दो बार जर्मनी से विमान के टिकट को रद्द करवाया हैं। वहीं, दूसरी ओर एसआईटी ने मंगलवार को हासन के जिला मुख्यालय में स्थित रेवन्ना के आवास पर तलाशी ली जो देर रात तक चली। उन्होंने बताया कुछ आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी है।