अपने अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एलन मस्क से करेंगे मुलाकात

2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की मुलाकात टेस्ला मोटर्स (Tesla Motors) फैक्ट्री के विजिट के दौरान हुई थी।

1
9
PM Narendra Modi

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अमेरिकी दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 21 से लेकर 23 जून तक अमेरिकी दौरे पर है। इस दौरान वह कई अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करने वाले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने इस ऐतिहासिक अमेरिकी यात्रा के दौरान टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से भी मुलाकात करेंगे।

इससे पहले वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और एलन मस्क (Elon Musk) की मुलाकात टेस्ला मोटर्स (Tesla Motors) फैक्ट्री के विजिट के दौरान हुई थी। हालांकि, उस समय एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के मालिक नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एलन मस्क (Elon Musk) के साथ आगामी मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है, जब टेस्ला भारत में अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए एक स्थान की तलाश कर रही है।

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, जब एलन मस्क (Elon Musk) से पूछा गया कि क्या ऑटोमेकर टेस्ला की भारतीय बाजार में दिलचस्पी है? इसपर एलन मस्क (Elon Musk) ने जवाब दिया था ‘बिल्कुल’, उन्होंने कहा कि, टेस्ला इस साल के अंत तक भारत में अपनी फ़ैक्ट्री स्थापित करने के लिए एक लोकेशन फाइनल कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद विभिन्न सेक्टर के दो दर्जन से अधिक लीडर्स से मिलेंगे। इनमें नोबेल पुरस्कार विनर, इकोनॉमिसेट, आर्टिस्ट, साइनटिस्ट, स्कॉलर, एंटरप्रेन्योर सहित हेल्थ सेक्टर के एकेडमिक्स और एक्सपर्ट शामिल हैं।

Comments are closed.