बाहुबली पूर्व सांसद अतीक के गुर्गों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

0
89
File Photo

प्रयागराज पूर्व सांसद अतीक अहमद के अन्य चार गुर्गों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो गया है। यह सभी 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और जानलेवा हमले के मामले में फरार चले रहे हैं। इससे पहले अतीक के बेटे अली के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी कराया था जो खुद भी इसी मामले में अभियुक्त है और फरार भी चल रहा है।

31 दिसंबर को करेली के ऐनुद्दीनपुर में जमकर बवाल हुआ था। यहां जेसीबी चलवाकर कार्यालय ढहाने के साथ ही जमकर मारपीट भी हुई थी। कसारी मसारी निवासी जीशान उर्फ जानू ने आरोप लगाया है कि जेसीबी चलवाकर कार्यालय ढहाने व मारपीट करने वाले अतीक के लोग थे, जिनमें उसका बेटा भी शामिल था।

उसने जबरन फोन पर उससे अपने अब्बू की बात कराई जिसने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। इस मामले में कुल नौ आरोपी नामजद हुए जबकि दो को मौके से पकड़ा गया। अली समेत घटना के सात आरोपी एक महीने बाद भी पकड़े नहीं जा सके हैं। पुलिस ने पिछले दिनों अली के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी कराया था।

अब उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। इनमें कल्लू, आरिफ उर्फ कछौली, असद और एक अन्य शामिल हैं। करेली पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। निर्धारित अवधि में उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में अली, कल्लू, आरिफ उर्फ कछौली व असद के अलावा इमरान गुड्डू व संजय भी नामजद हैं और घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं। इनके खिलाफ भी गैरजमानती वारंट जारी कराया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। पुलिस का यह भी कहना है कि आरिफ उर्फ कछौली का पिछले दिनों वायरल हुए वीडियो की जांच की जा रही है।