होने वाला है नए साल का शुभारंभ, सकारात्मकता के लिए अपनाये ये उपाय

0
99

पश्चिमी संस्कृति के कैलेंडर के हिसाब से नए साल का आगमन बस होने ही वाला है। कहा जाता है कि अगर साल का पहला दिन अच्छा बीतता है तो पूरे वर्ष खुशियों की बरसात होती रहती है। यही वजह है कि हर कोई 1 जनवरी को खास तरीके के साथ सेलिब्रेट करता है। इस बार का नया साल बेहद ही खास बताया जा रहा है। ऐसे में इस नए साल पर एक अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन इन विशेष कामों को करने से सालभर आपके घर-परिवार पर सुख-समृद्धि और सौभाग्य की वर्षा होगी।

नए साल पर बन रहा है ये अद्भुत संयोग

बता दें कि इस बार नए साल का आरंभ सोमवार से हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह संयोग कई वर्षों बाद बना है। इसके अलावा 1 जनवरी 2024 को अमृत सिद्धि और शिववास का योग बन रहा है। ऐसे में इस बार का नया साल और खास हो गया है। सप्ताह का हर दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित है। इसी तरह सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा का विधान है। तो नए साल के दिन शिवजी की पूजा करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

सकारात्मकता के लिए करे ये उपाय

  • साल 2024 का पहला दिन सोमवार को पड़ रहा है तो इस दिन शिवजी की पूजा जरूर करें।
  • मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
  • साथ ही बेलपत्र, दूध, और फूल भी चढ़ाएं।
  • भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए नए साल से महामृत्युंजय जाप भी प्रारंभ कर सकते हैं।
  • सोमवार को नया साल है तो ऐसे में इस दिन शिव चालीसा का पाठ करना भी फलदायी होगा।
  • पूरे वर्ष शंकर जी की कृपा पाने के लिए विधि-विधान के साथ महादेव की उपासना करें।
  • नए साल के पहले दिन सफेद चीजें जैसे- दूध, दही, सफेद वस्त्र और चीनी का दान करें। कैलाशपति आपके घर-परिवार पर अपार कृपा बरसाएंगे।