साउथ कोरियाई कार निर्माता Kia Motors की ओर से भारतीय बाजार में Carens 2024 को पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एमपीवी के नए वेरिएंट और इंजन को भी लाया गया है। इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया जा रहा है। Kia Carens 2024 के नए वेरिएंट को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
Kia Carens 2024 हुई फ्रेश
किआ की ओर से एमपीवी सेगमेंट की Carens को रिफ्रेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से Carens 2024 में कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया गया है। इसके अलावा इस गाड़ी में नए वेरिएंट और इंजन को भी ऑफर किया गया है।
मिले नए वेरिएंट्स
Kia Carens में कंपनी की ओर से नए ट्रिम्स को ऑफर किया गया है। 7DCT और 6AT में प्रेस्टीज+ ऑप्शनल (Prestige+ O) वेरिएंट में एलईडी मैप लैंप और रूम लैंप के साथ सनरूफ को दिया गया है। इसके अलावा प्रेस्टीज ऑप्शनल वेरिएंट छह और सात सीटों का विकल्प, लेदरेट गियर नॉब, पुश-बटन स्टार्ट के साथ एक स्मार्ट की, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, एलईडी डीआरएल और पोजिशनिंग लैंप को दिया गया है। इसके अलावा, प्रीमियम (ओ) ट्रिम की लैस एंट्री, आठ इंच डी/ऑडियो सिस्टम, शार्क फिन एंटीना, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड रिमोट कंट्रोल, बर्गलर अलार्म जैसे फीचर्स को दिया है। कैरेंस के सभी मॉडल अब 180W चार्जर के साथ आएंगे जबकि इसके पहले इसमें 120W चार्जर को दिया जाता है।
नए इंजन और फीचर्स
किआ कैरेंस को नए इंजन के साथ भी लाया गया है। इसके U2 1.5 VGT इंजन वेरिएंट में नए 6-स्पीड 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। लेकिन कंपनी ने इस एमपीवी के नए इंजन की पावर की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस नए एडिशन के साथ ही अब इस एमपीवी में 30 ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं। किआ की ओर से Carens Xline में नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें डैशकैम, वॉयस कमांड के साथ सभी विंडो का कंट्रोल को दिया है। इसके साथ ही Xline में सात सीटों का विकल्प भी दिया गया है। इससे पहले Xline वेरिएंट को अक्टूबर 2023 में छह सीटों के साथ लॉन्च किया गया था।
मिला नया रंग
किआ ने कैरेंस को रिफ्रेश करने के साथ ही इसमें बिल्कुल नया रंग प्यूटर ऑलिव को भी ऑफर किया है। जो एक्स-लाइन को छोड़कर सभी मॉडलों में उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहकों को आठ मोनोटोन, तीन ड्यूल टोन विकल्प और एक्स-लाइन के लिए 1 विशेष रंग को दिया गया है।
कीमत
किआ कैरेंस के बेस वेरिएंट प्रीमियम की एक्स शोरूम कीमत 10.52 लाख रुपये है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट Xline को 19.67 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके नए वेरिएंट प्रेस्टीज ऑप्शनल को 1211900 रुपये की एक्स शोरूम पर खरीदा जा सकता है और इसके 1.5 डीजल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1266900 रुपये तय की गई है।