नागपुर (Nagpur) पुलिस ने एक शातिर चोर के पिता को पकड़ लिया है। यह शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम महाराष्ट्र में देता था और चोरी का सामान, जिसमें आभूषण और पैसे होते थे। उसे लेकर छत्तीसगढ़ चला जाता था। बता दें कि, दो दिन पहले नागपुर (Nagpur) के मनकापुर में रहने वाले मनीष विजय कपाई के घर से ये चोर 77.53 लाख रुपये चोरी कर छत्तीसगढ़ भाग गया था। चोर ने ये सारे पैसे छत्तीसगढ़ में गड्ढा खोदकर छुपा दिए थे। आरोपी ने दो गड्ढे खोदकर चोरी की सारी रकम छत्तीसगढ़ के राजनांद गांव में छुपा दी थी।
पुलिस ने नरेश के पिता अकालू दूधेराम महिलांगे को अरेस्ट कर लिया है
नरेश अकालु महिलांगे नामक आरोपी का पुलिस को सुराग लगा कि, वह राजनांद गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर पर छानबीन की तो वह पहले ही अपनी प्रेमिका के संग भाग गया था। पुलिस ने उसके पिता के पास से चोरी की 77.50 लाख रकम गड्ढे से खोदकर बरामद कर ली है। पुलिस ने नरेश के पिता अकालू दूधेराम महिलांगे को अरेस्ट कर लिया है। नरेश और उसकी प्रेमिका को पुलिस काफी जोरो – शोरो से तलाश रही है।
पुलिस ने बताया कि, नरेश कुमार नागपुर (Nagpur) में चोरी करने के बाद सारा माल लेकर अपने घर छत्तीसगढ़ चला जाता था। उसके पिता अंकालू को यह बात पता थी कि उसका बेटा चोरी करता है। नरेश के पिता चोरी की सारी जानकारी के बावजूद भी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। पूछताछ के बाद पुलिस उसे पकड़कर नागपुर लाई। पुलिस को आशा है कि, फरार नरेश कुमार और गायत्री को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिंगरप्रिंट के आधार पर आरोपी नरेश कुमार का निकला पता
पुलिस ने खुफिया सूचना, सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट के आधार पर आरोपी नरेश कुमार का पता निकाला है। जब पुलिस उसके घर छत्तीसगढ़ पहुंची तब तक वह घर से गायत्री के साथ कुछ नगदी लेकर फरार हो चुका था। उसके पिता से पूछताछ के बाद पता चला कि नकदी कमरे के अंदर गड्ढे में दबा कर रखी है। शातिर नरेश चोरी करता था और उसका पिता चोरी का माल गड्ढे में छुपाता था। नरेश के ऊपर वाहन चोरी और सेंधमारी के 26 से अधिक मामले दर्ज हैं।