यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar ) में चोरों ने कंटेनर का ताला तोड़कर उसमें रखी लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कर मौके से फरार हो गए। पटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और चोरों की तलाश शुरू की।
हरिद्वार से नोएडा जा रहा था पतंजलि का चवनप्राश
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में चोरों ने पतंजलि कंपनी के कंटेनर से लाखों रुपए के चवनप्राश चुराने का काम किया। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तरह शुरू कर दी। बताते चलें कि चोरों ने कंटेनर से च्यवनप्राश चोरी की घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब चालक पतंजलि च्यवनप्राश को हरिद्वार से नोएडा के लिए ले जा रहा था। चालक ने कोहरे के कारण कंटेनर को हाईवे पर स्थित एक होटल पर खड़ा कर लिया था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। कंटेनर से लाखों रुपए की चवनप्राश चोरी हो जाने के मामले में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर जांच पड़ताल शुरू करते हुए चोरों की तलाश शुरू की।
कंटेनर में मौजूद था 7 लाख का च्यवनप्राश
कंटेनर के मामले में चालक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पतंजलि संस्थान से गुरुवार को वह कंटेनर मे च्यवनप्राश के कार्टून लेकर नोएडा के लिए निकला था। इसमें 265 कार्टून मेरठ और 295 कार्टून नोएडा के लिए लोड किये गये थे। हाईवे पर घना कोहरा होने के कारण चालक धर्मेन्द्र निवासी पिलखुवा ने कंटेनर को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक होटल पर खड़ा कर दिया था। खाना खाने के बाद चालक कंटेनर के केबिन में सो गया था। शुक्रवार सुबह चालक की आंख खुली तो कंटेनर का ताला टूटा हुआ देखकर उसके होश उड़ गये। कंटेनर से च्यवनप्राश के 141 कार्टून गायब थे। चोरी हुए चवनप्राश की कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही। पुलिस ने कंटेनर के पास पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की तलाशी लेना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।