मुरादाबाद: खेत से पेड़ हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

0
34

यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) में एक खेत से पेड़ को हटाए जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बड़ा की दोनों तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गई और इस मारपीट के बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं पुलिस की पहुंचने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

पापुलर का पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद

यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) मे मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर बरियार में खेत में लगे पापुलर के पेड़ों को उखाड़ने को लेकर किसान ने शिकायत गांव के ही लोगों से की थी। मैंने कल अपने खेत में पापुलर के पेड़ लगाए थे जिसे मेरे खेत के बराबर वाले मुराद उर्फ़ मुल्ला ने उखाड़कर फेंक दिए थे किसान अमीर हुसैन ने बताया कि मैं अपने खेत पर बेटों के साथ काम कर रहा था इसी बीच मुराद ऊर्फ मुल्ला, आरिफ़, यूनुस पुत्रगण मुराद उर्फ़ मुल्ला और भूरा पुत्र सुबहान अपने हाथों में फावड़े लाठी डंडे लेकर आए और मुझे मेरे बेटे इशरत अली, कमरे आलम, बाबू, छोटे अली पर गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया जिसमें मेरे लड़कों के साथ धारदार हथियार और फावड़ों से हमला करते हुए लहुलुहान कर दिया मेरा लड़का दबंगों की लाठी डंडों फावड़े की मारपीट में इशरत मौके पर ही बेहोश हो गया बुरी तरह मारपीट होते हुए देख गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खेतों से उठाकर मूंढापांडे सीएचसी में भर्ती कराया जहां घायलों की नाज़ुक हालत देखते हुए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

मारपीट के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर बरियार मे पापुलर के पेड़ काटे जाने के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और इस मारपीट को लेकर थाने के SHO ने जानकारी देते हुए बताया है कि दो पक्षों के बीच पेड़ को काटे जाने को लेकर एक मामला थाने में आया था जिसके बाद हमारी पुलिस टीम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया। वही आगे बताया गया कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लिए जा रहा है जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।