प्रयागराज शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से शुरू की गई ओटीएस (One Time Sattlement) योजना का लाभ लेने से हजारों भवन स्वामी कतरा रहे है। योजना शुरू हुए दो माह बीत गया है और महज छह हजार लोगों ने अब तक सात करोड़ रुपये का ही गृहकर जमा किया है। 31 मार्च को योजना की अंतिम तिथि है। छुट्टियों को छोड़ दिया जाय तो महज 21 दिन का समय योजना समाप्त होने में बचा हुआ है। इतने कम समय में 73 हजार लोगों से किस तरह से गृहकर वसूला जाएगा यह तो जिम्मेदार अधिकारी ही तय करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि अब कुर्की की भी योजना सख्ती से लागू की जाएगी।
एकमुश्त समाधान योजना (OTS) तीन जनवरी से शुरू की गई। दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद 10 प्रतिशत से कम लोगों ने गृहकर जमा किया है। योजना में 79 हजार भवन स्वामियों शामिल किया गया था। चार रविवार और होली की छुट्टियों को छोड़ दिया जाय तो योजना का समाप्त होने में तीन सप्ताह बचा हुआ है और 73 हजार लोगों से 100 करोड़ रुपये गृहकर नगर निगम को वसूलना है। कर निरीक्षण डोर टू डोर गृहकर जमा करने के लिए लोगों से संपर्क कर रहे है इसके बावजूद गृहकर जमा नहीं किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में 1.25 लाख भवन स्वामियों से गृहकर लिया जाता है। इन सभी से निगम प्रशासन को करोड़ों रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है।
योजना में शामिल 73 हजार लोगों ने गृहकर अभी तक नहीं जमा किया है। निर्धारित समय पर गृहकर न जमा करने पर इन सभी से पूरा गृहकर वसूला जाएगा। बताया कि हजारों लोग ऐसे है जो दस वर्ष से एक भी रुपया गृहकर नहीं जमा किया है। नोटिस भेजा जा रहा है। जल्द ही गृहकर वसूलने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
- -पीके मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम