बांदा में आयोजित हुआ “मेरी माटी मेरा देश” अभियान

"मेरी माटी मेरा देश" अभियान देश के अमर शहीदों का सम्मान व सच्ची श्रद्धांजलि है"- सांसद आर०के० पटेल

0
109

उत्तर प्रदेश: बांदा जनपद (Banda) के विकास खंड कमासिन मे 6 अक्टूबर को ब्लॉक प्रांगण में आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में गांव-गांव के प्रत्येक घरों से एकत्र की गई। मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर संकलित कर दिल्ली में अमृत वाटिका बनाकर देश जब शताब्दी वर्ष मनाएगा तभी देश के अखंड भारत का सपना पूरा होगा और प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प पूर्ण होगा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में 55 ग्राम पंचायतों के मिट्टी से भरे कलश ग्राम पंचायत कमासिन, बीरा, मुसीवां, खटान, कुचौली, राघोपुर, अमेढी, पछौहां, कोर्रा बुजुर्ग, धुंधुई, इटर्रा बढौनी, तराया, जामू, सहित तमाम ग्रामपंचायतों के लोग तथा खंड विकास अधिकारी कमासिन अमित यादव, ब्लाक प्रमुख राबेन्दगर्ग तथा तमाम पदाधिकारी लोगों की अगुवाई में बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, को मिट्टी से भरे कलश लेकर कस्बा में डीजे की धुन पर भ्रमण कर ब्लॉक परिसर में एक मंच में एकत्र कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

सांसद आर के पटेल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश के अमर शहीदों का सम्मान व सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान तमाम ग्रामीण जन तथा ग्रामपंचायतों एवं ब्लॉक स्तर के तमाम पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।