उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत

बस हादसे में बस चालक सहित, एक 7 वर्षीय बालिका और 5 महिलाओं के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।

0

रविवार यानि 8 अक्टूबर देर रात उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस कालाढूंगी रोड में घटगड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और नैनीताल पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान चलाया।

मिली जानकारी के अनुसार इस बस में 32 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बस हरियाणा के हिसार से आई थी। बस सवार यात्री नैनीताल घूमने आये थे। वह यहां से वापस जा रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान बस में से सभी घायलों को निकाला गया और उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

इस बस हादसे में बस चालक सहित, एक 7 वर्षीय बालिका और 5 महिलाओं के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं इससे पहले जून माह में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भीषण सड़क हादसा सामने आया था। यहां मुनस्यारी में होकरा से पहले वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी।