मैनपुरी: मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, सीसीटीवी में घटना क़ैद

0
15

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में सड़क से गुजर रहे एक बच्चे के ऊपर अचानक से आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुत्ते के हमले से आसपास के लोग काफी डरे और सहमे हैं।

सड़क से जा रहा था बच्चा तभी कुत्ते ने किया हमला

मैनपुरी (Mainpuri) जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां लगातार कुत्ते लोगों को अपने हमले का शिकार बना रहे हैं। इन हमलों में अब तो बच्चे भी शामिल हो गए हैं। कुत्ते हमले का एक मामला सामने आया है जिसमें बताया गया है कि एक बच्चा सड़क से गुजर का जा रहा था तभी अचानक से एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे जहां पर बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

बच्चे के पैर पर कुत्ते ने दो बार काटा

कोतवाली इलाके के मोहल्ला छपेठी में कुत्ते के द्वारा बच्चे के ऊपर हमला किए जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा गया है कि एक बच्चा सड़क से दौड़ता हुआ निकलता है तभी अचानक से दूसरी साइट पर बेटा कुत्ता अचानक से बच्चे के पैर पर हमला कर देता है। यहां बच्चा कुत्ते से बचने की कोशिश करता है लेकिन बच्चा काफी देर तक उस पर हमला करता रहता है। बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगता है तो आसपास के लोगों को आते देख कुत्ता वहां से चला जाता है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कुत्तों का लगातार आतंक बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है जहां कुत्ते लगातार इंसानों पर हमला कर रहे हैं।