उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर और ट्रक के बीच टक्कर में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। वही घायलों को अस्पताल ले जाया गया और यहां उनका इलाज जारी है।
मैनपुरी में खड़े ट्रैक्टर में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की हुई मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ये सभी लोग जनपद कन्नौज के ग्राम कुंवरपुर के रहने वाले थे और नामकरण संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर से आए थे।